PATNA : विपक्षी एकजुटता के मिशन में दो चरणों को पार करने के बाद अब नीतीश कुमार तीसरे चरण की ओर बढ़ चुके हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और विपक्षी एकजुटता के नीतीश के मिशन में साथ आने का उन दोनों से भी आग्रह किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 5 मई यानी शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले नीतीश कुमार में दिल्ली में तीन दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और फिर वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात की थी।
उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़े थे और पश्चिम बंगाल में जाकर उन्होंने ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वहीं सब ने उनको विपक्षी एकता मिशन में साथ देने का वादा किया था। पिछले चरणों में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक ही बात कही है कि हमारा लक्ष्य है कि विपक्षी दलों को एकजुट करना और भाजपा को देश की गति से उखाड़ फेंकना अब देखना होगा मुख्यमंत्री इसमें कितना कामयाब हो पाते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट