द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 11 बजे अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेताओं, बूथ अध्यक्षों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से बातचीत के छह दिनी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रविवार से लगातार छह दिनों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. प्रत्येक जिले में बातचीत का सिलसिला अलग-अलग चलेगा. इसके पहले वह कोरोना काल में जेडीयू के प्रखंड व जिलाध्यक्षों से बात कर चुके हैं. बातचीत का सिलसिला सुबह 11 बजे से आरंभ होगा और शाम पांच बजे तक यह कई चरणों में चलेगा.
कोरोना काल में किए काम की देंगे जानकरी
बातचीत के फॉरमेट के संबंध में यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को यह बताएंगे कि कोरोना काल में सरकार ने लोगों के कौन-कौन से काम किए. क्वारंटाइन सेंटर पर किस तरह के इंतजाम रहे. बाहर में फंसे बिहार के लोगों के 20.40 लाख लोगों के बैंक खाते में सरकार ने किस तरह से एक-एक हजार रुपए की राशि भेजी. राशन कार्ड की दिशा में क्या निर्णय हुए और बाहर से आए लोगों के लिए सरकार ने किस तरह से रोजगार की व्यवस्था की है. जमीनी स्तर पर कोरोना संक्रमण को ले लोगों जागरूक करने की दिशा में किस तरह से सक्रियता रखनी है यह भी पार्टी के लोगों को बताया जाएगा. पंचायत स्तर मास्क व साबुन उपलब्ध कराए जाने की योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखने की हिदायत भी दी जाएगी.