द एचडी न्यूज डेस्क : चीन के साथ एलएसी पर हुई हिंसा और भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों को न्योता दिया है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की तरफ से इस बैठक में नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में आज बिहार से सटे नेपाल सीमा पर मौजूदा तनाव की चर्चा भी कर सकते हैं. सीतामढ़ी बॉर्डर पर हुई फायरिंग के बाद बिहार से लगने वाली नेपाल की 600 किलोमीटर से ज्यादा के बॉर्डर पर हाई अलर्ट रखा गया है. माना जा रहा है कि नेपाल लगातार चीन के बहकावे में भारत के खिलाफ सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है.
संभव है कि नीतीश कुमार इसकी चर्चा आज सर्वदलीय बैठक में करें, हालांकि आज की बैठक में यह एजेंडा शामिल नहीं है.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन समेत विभिन्न प्रादेशिक पार्टियों के नेताओं को भी न्योता मिला है लेकिन तेजस्वी यादव का नाम इस सूची में शामिल नहीं है इसको लेकर राजनीति एक बार फिर से शुरू हो गई है.