द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार से समाज सुधार अभियान के अंतर्गत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे. बता दें कि इसके लिए भागलपुर के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया है. वहीं 27 फरवरी को पटना में यह कार्यक्रम होगा. पांच मार्च को पूर्णिया और छह मार्च को मधेपुरा में यह कार्यक्रम होना है.
कार्यक्रम में लगाए जाएंगे कई स्टॉल
भागलपुर में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंत्री रामसूरत राय दो दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगाएं जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त और दुरूस्त रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही होटल और छात्रावास पर भी नजर रखी जा रही है.
पहले 13 जनवरी को होनी थी सभा
आपको बता दें कि भागलपुर में पहले 13 जनवरी को सभा होनी थी, लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद आज भागलपुर से इसकी शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की थी. आज भागलपुर में नीतीश कुमार जीविका दीदियों को रूरल मार्ट की चाभी सौंपेंगे और उनका अनुभव भी जानेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट