द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार अभी-अभी दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडिया से पटना एयरपोर्ट पर बातचीत की. सीएम नीतीश कुमार तीन के दौरे पर दिल्ली गए थे. बिहार चुनाव के बाद सीएम नीतीश दिल्ली गए थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से फोन पर बातचीत की. वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की थी. नीतीश कुमार पीएम मोदी से बिहार के बेहतरी के लिए चर्चा की थी. बिहार को लेकर कई मुद्दों पर नीतीश कुमार पीएम मोदी से चर्चा की.
सीएम नीतीश ने कोरोना जांच में बिहार में गड़बड़ी के मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव से इस विषय पर हमारी बात हुई है. 22 जिलों का सर्वे किया गया है. मगर एक जगह पर जो गड़बड़ी पाई गई है उस पर कार्रवाई की गई है. केंद्र सरकार और संसद को भी इस मामले की जानकारी भेज दी गई है.
सीएम ने धान अधिप्राप्ति में किसानों के रजिस्ट्रेशन के मामले पर कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन धान खरीद को लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने धान खरीद पर कोई रजिस्ट्रेशन ना करने की बात विभाग को कही थी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट