द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश लंबे समय से अपने घर से बाहर नहीं निकले थे. लेकिन आज अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धाजंलि देने विधानसभा परिषद पहुंचे और बिहार विभूति डॉ. एएन सिंह ने की जयंती पर उन्हें याद किया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विजय चौधरी, अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हुए और डॉ. एएन सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
कुछ दिन पहले ही सीएम पहली बार कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. वहीं आज दूसरी बार वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम इतने दिनों से एक्टिव नज़र आए थे. वह अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हाई लेवल मीटिंग कर रहे थे.
इस बीच सीएम ने कई बार समीक्षा बैठक भी की. जिसमें उन्होंने बिहार के कई जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से भी बातचीत की और उनका हाल जाना.