PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. कल ही उन्होंने राजगीर में गंगा का जल पहुंचाने को लेकर ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का लोकार्पण किया है. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया और बोधगया पहुंचेंगे और इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. इसी के साथ आज गया और बोधगया के कई घरों में गंगा का पानी पहुंच जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, पहले फेज में गया में 60 हजार घरों में तो वहीं बोधगया के 6 हजार घरों में गंगा का पहुंचेगा. बता दें कि, आज कार्यक्रम का शुरुआत करीब 11 बजे से हो जायेगा जो कि 3 बजे तक चलेगा. बता दें कि, राजगीर शहर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए हर घर गंगाजल की आपूर्ति का शुभारंभ कर दिया गया. इसके साथ ही बिहार ने बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में उपयोग करने की देश की पहली योजना का भागीदार बन इतिहास रच दिया है. वहीं, आज गया और बोधगया के घरों में गंगा का जल पहुंचेगा.