द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ने पटना जिले के पंडारक, मोकामा और घोसवारी समेत अन्य प्रखंडों के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
आपको बता दें कि नीतीश सरकार के कुशल नेतृत्व में नलकूप को आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत अब राज्य की नलकूप व्यवस्था को आधुनिक सुविधाओं से लैस की जाएगी, जिसमें नलकूप का संचालन मोबाइल के जरिए किया जाएगा. मुख्यालय में बैठे अधिकारी जल स्तर और पानी के हो रहे दोहन का पता लगा सकेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट