पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं. शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर अब उन्होंने खुद के हाथों में कमान ले ली है. प्रशासनिक अधिकारियों की चौकसी और शराब माफियाओं की चालाकी के बीच आने वाले दिनों में अब नीतीश कुमार खुद ही जागरूकता अभियान चलाते दिखेंगे. 15 दिसंबर के बाद मुख्यमंत्री पूरे बिहार की यात्रा करेंगे और महिलाओं को शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगे.
जल्द ही तारीखों की हो सकती है घोषणा
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री सभी जिलों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार की योजनाओं और शराबबंदी कानून की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करेंगे. सीएम की यात्रा के बाबत रणनीति बनाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही तारीख के साथ पूरे यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.
विधानसभा परिसर में मिली शराब की खाली बोतल
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष के नेता शराबबंदी कानून को विफल बताते हुए नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली, जिसके बाद बवाल मच गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को जमकर घेरा.