द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब में विधानसभा चुनाव चल रहा है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिस तरह से प्रियंका गांधी के सभा में बिहार और यूपी के लोगों को लेकर बयान दिया है. उसके बाद सियासी गलियारे में खलबली मच गई. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के सीएम चन्नी को एक करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें पता है कि पंजाब में कितने बिहारी रहते है. जो पंजाब को बढ़ने में बिहारी ने दिया है क्या उसका आकलन उनके पास है. बिहार के लोग पंजाब में कितने लोगों की सेवा करते हैं. कहां-कहां से क्या बोलते हैं कुछ पता रहता है. उन्हें जानकरी है कि कितना बड़ा योगदान पंजाब में बिहारी दे रहे हैं. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
इन नेताओं ने भी की निंदा
आपको बता दें कि बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की निंदा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी चन्नी के बयान की निंदा की थी.
मेहनती लोगों को बदनाम किया
दरअसल, चन्नी ने अपने संबोधन में कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार के भैया राज्य में आकर शासन नहीं कर सकते. इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि शर्मनाक. पंजाब के सीएम ने जिस तरह से बिहार और यूपी के मेहनती लोगों को बदनाम किया और उनका मजाक उड़ाया है, यह देखना घृणित है. और जिस उल्लास के साथ प्रियंका गांधी सीएम के बयान का समर्थन कर रही हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग करते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट