डेस्क रिपोर्ट : बिहार के मोकामा और गोपालगंज में आज वोटिंग हो रही है. लेकिन, इससे पहले दोनों जगहों पर बड़े-बड़े दिग्गजों ने शिरकत की और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से मोकामा और गोपालगंज नहीं पहुंचे थे और पटना में ही रह कर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी. इस दौरान बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं के बीच जमकर हमला भी बोला गया. इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख व जमुई के सांसद चिराग पासवान को बच्चा बताया था.
जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह बयान देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार से माफ़ी मांगने की बात कही है. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी तरह के बहसबाजी से भाग रहे हैं. वे सभी को बच्चा-बच्चा कह रहे हैं. राजनीति में कोई भी बच्चा नहीं होता है. देश में कई युवा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी रहे हैं. सीएम के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वे किसी भी तरह की बयानबाजी से किनारा कर रहे हैं.
बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत रामविलास पासवान को लेकर जो बयान दिया था उसे भी निखिल आनंद ने अपमानजनक बताया है. इसके साथ ही इसके लिए उनसे माफ़ी मांगने की बात कही है. इतना ही नहीं निखिल आनंद ने सीएम का मानसिक संतुलन ठीक ना होने की भी बात कही है और उन्हें साइकोलॉजिस्ट से सलाह लेने की हिदायत दी है. साथ ही इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. फिलहाल, तो यह मामला पूरी तरह गरमाया हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि और क्या कुछ बयानबाजी होती है.