PATNA:बिहारी मजदूरों की स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी पटना एयरपोर्ट से तमिलनाडु के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हो गए है। इस मामले को लेकर बाला मुरुगन डी ने कहा कि ,अभी वह जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे। फिर सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजेंगे।
बता दें बिहार विधानसभा में बीजेपी ने इस मामला को उठाकर नीतीश कुमार के सामने लाया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी बिहार की एक टीम तमिलनाडु जाकर बिहारी मजदूरों की स्थिति का आकलन करेगी. उसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी को पूरी टीम के साथ सरकार ने तमिलनाडु भेजा है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर लगातार हमले की घटना के बाद वहां काम करने वाले मजदूर घर लौट रहे हैं। तमिलनाडु से आने वाली ट्रेन एर्नाकुलम एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम 50 से अधिक की संख्या में मजदूर झाझा स्टेशन पर उतरे। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के मामले में लगातार सदन में जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में तय हुआ था.और आज बिहार की एक टीम को रवाना किया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट