द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार लौटे प्रवासियों के हक़ में एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों का देश के किसी भी राज्य में खाता हो, नीतीश सरकार उनके खाते में पैसे भेजेगी. मसलन अब देश के सिकी भी राज्य में उनके बैंक खाता रहने पर भी रेल किराए के अलावा 500 रुपए दिए जाएंगे.
आपदा प्रबंधन विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्व उस आदेश में बदलाव किया है जिसमें बिहार में ही खाता होने पर राशि देने की बात कही गई थी. कोरोना के कारण अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासियों मजदूरों को राज्य सरकार ने एक और राहत दी है.
बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की और से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि क्वारंटाइन कैंप या होम क्वारंटाइन के दौरान प्रवासी मजदूरों को नीतीश सरकार रेल किराए के अलावा पांच सौ रुपए अतिरिक्त देगी.