द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत व बचाव कार्य में लगे लोगों के लिए की प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस आपदा मैं पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है. हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क में है. बिहार के सीएम के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. अमित शाह जोशीमठ पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इस आपदा में केंद्र सरकार उत्तराखंड को हर संभव मदद करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात की.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है. जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. इसमें कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्लेशियर धोली नदी के किनारे किनारे बह रहा है. इसमें 50 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है. आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं. हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट