PATNA: बिहार की सियासत गर्म है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से सीएम नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे। राजनीति में मिट्टी में मिलाने के पत्रकारों के सवाल पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनको कहिए कि मुझे मिट्टी में मिला दें। हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलतेहैं। जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए उनके पास बुद्धि नहीं है।
ऐसे आदमी को जो मन में आए वो बोले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की हम कितनी प्रशंसा करते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से मुलाकात के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने पर सब बता देंगे। जब हम सबलोगों से मिल लेंगे तो आपलोगों को सबकुछ बता देंगे। अभी इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है। हम तो ज्यादा-से-ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं।
हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो पूरे देश के लिए सोच रहे हैं। कुछ लोग पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में हैं। इतनी बड़ी आजादी की लड़ाई लड़ी गई, उसे नई पीढ़ी को जानना चाहिए लेकिन कुछ लोग सबकुछ बदल देना चाहते हैं। जब सबलोग मिलकर रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने नई टेक्नोलॉजी पर कब्जा कर लिया है, पुरानी चीजों को खत्म किया जा रहा है। हम पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। बहुत लोगों से बातचीत हो चुकी है, अभी कुछ और लोगों से बात करेंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट