PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है। जहां बिहार के ताजा हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। बता दें सासाराम की घटना पर नीतीश कुमार ने कहा कि ,बड़ी दुख की बात है जैसे ही इसके बारे में पता चला तत्काल एक एक चीजों को कंट्रोल किया गया। लेकिन कल देर शाम में उसके बाद बिहार शरीफ का जो घटना पता चला और तत्काल वहां भी कंट्रोल किया गया।
इतना ही नहीं सीएम का इस पुरे मामले को लेकर कहना है कि ,हमने कह दिया है की कौन गड़बड़ करता था उन सब के बारे में ठीक से जानकारी लीजिए। इसके साथ ही जांच कीजिए ,क्योंकि इस तरह का घटना होता नहीं था, सब दिन अच्छे ढंग से चल रहा था। नीतीश कुमार ने कहा ,जैसे ही पता चला बहुत तकलीफ हुआ, जो गड़बड़ किया है पता करके उस पर एक्शन लिया जाएगा।
वहीं अमित शाह के सासाराम दौरे को कैंसिल करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, हमें नहीं पता। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा सुरक्षा नहीं देने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा ,गलत बात है कोई भी केंद्र के मंत्री आते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए दिया जाता है, जब भी आए हैं राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट