द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर लंबे समय से राजनीति खूब हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर बिहार सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी सोमवार को मीडिया से बातचीत की. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने साफ कर दिया है. सीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लोगों से बात कर समय निर्धारित की जाएगी. वहीं उन्होंने पहले भी साफ कर दिया था कि सर्वदलीय बैठक करके इस पर निर्णय लिया जाएगा.
वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक पर सवाल किया गया तो सवालों से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जो सरकार का निर्णय होगा, वहीं हम सबों का निर्णय होगा. जातीय जनगणना में कहीं बीजेपी की वजह से समय देरी तो नहीं हो रही है. इस सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली. तारकिशोर प्रसाद के साथ राज्य सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट