पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन गहमागहमी वाला होगा. तेज प्रताप हसनपुर सीट से नामांकन करेंगें वही राजद के चुनावी कैंपेन का आगाज तेजस्वी यादव के साथ रोसड़ा में करेंगे. इधर, सीएम नीतीश कुमार भी आज पांच जिलों में वर्चुअल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
हमारे लिए सेवा ही धर्म, पूरा बिहार मेरा परिवार
सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी ही परिवार है. हमारे लिए सेवा ही धर्म है. हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है.
अगले 50 साल को ध्यान में रखकर करेंगे काम
वर्चुअल रैली के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्लानिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अगले 50 साल को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इंसान के साथ मवेशियों को भी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. लोग गांव-गांव तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे.

‘सरकारी कार्यालयों में महिलाओं को मिलेगा काम’
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है. हर सरकारी कार्यालय में महिलाओं की पोस्टिंग सुनिश्चित की जाएगी. हम शहरों और गांवों के विकास पर काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और कचरा निस्तारण पर भी काम हो रहा है.
‘सक्षम और स्वावलंबी बिहार के लिए करेंगे काम’
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अगले पांच साल के लिए सात निश्चय पार्ट-2 बनाया गया है. जनता काम करने का मौका देगी तो सात निश्चय पार्ट-2 पर काम करके बिहार का विकास किया जाएगा. हमारी सरकार तरह से सरकार काम कर रही है.’ कहा कि ‘विपक्षियों के पास काम करने का अनुभव नहीं है. वो सिर्फ बयानबाजी में भरोसा करते हैं.
हम समाज में गलतफहमी पैदा करने वाले नहीं
वर्चुअल रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कामों का हवाला दिया. उन्होंने भागलपुर दंगे के पीड़ितों की सेवा का उदाहरण देकर विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. कहा कि विपक्षियों को सेवा से नहीं मेवा से मतलब है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई.
‘न्यायिक सेवाओं में हमने आरक्षण दिया’
सात निश्चय के जरिए सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि युवा, महिला, कृषि के लिए कई योजनाओं को चलाया गया है. न्यायिक सेवाओं में भी आरक्षण दिया गया.
‘लालू-राबड़ी शासन में इलाज की सुविधा नहीं थी’
सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी शासन का जिक्र करते हुए तंज कसा कि जब उनको काम करने का मौका मिला तो कुछ नहीं किया. उनके शासन में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल था. हमारी सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों की हालत को सुधारा.
शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया – CM नीतीश
सीएम नीतीश ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. बिहार सरकार ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कदम उठाए हैं. हमारी सरकार हर बेटी को इंटर तक पढ़ाने पर काम कर रही है. महिलाओं के उत्थान के लिए काम हो रहा है. पंचायत और नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया.