द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के राज्य स्वास्थ्य समिति में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ग्रामीण में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न एप का शुभारंभ किया. साथ ही जीविका दीदी की रसोई का भी उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे. उसके बाद सीएम नीतीश मीडिया से रूबरू हुए.
मीडिया के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर शनिवार को नीति आयोग की मीटिंग में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी बातों को रखा और कहा कि बिहार में बहुत काम हो रहा है और फिलहाल इसकी बहुत जरूरत है. मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से मौत पर कहा कि लगातार सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी हमेशा फैलाने की कोशिश करते हैं. हमने इस संबंध में विभाग को कठोर निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी लोगों को याद रखना चाहिए. उसमें पत्रकार लोग भी हैं. जिन्होंने गांधी मैदान में 2017 में शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला में भाग लिया था.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लगातार दुष्प्रचार मामले पर कहा कि मैंने तो सिर्फ इतना कहा है कि सोशल मीडिया का उपयोग अच्छी चीजों के लिए होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में जब बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. तब जिस तरीके से सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार चल रहा था. इसी को लेकर हमने लोगों को सचेत किया है. उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग कुछ कुछ दुष्प्रचार करते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने विधान परिषद के नॉमिनेशन पर कहा कि अभी तक भाजपा की तरफ से लिस्ट नहीं आया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट