By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
THE HD NEWS
  • About us
  • Advertisement
  • Contact us
Notification
  • Home
  • States
  • Bihar
  • Jharkhand
  • Crime
  • Politics
  • National
  • Sports
  • Business
Font ResizerAa
THE HD NEWSTHE HD NEWS
Search
Follow US
BiharPatnaPoliticsTrending

CM नीतीश ने कहा- हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो पुनः प्राप्त कर लेंगे बिहार के गौरवशाली इतिहास

Bj Bikash
Last updated: 22nd March 2021 6:53 pm
By Bj Bikash
Share
11 Min Read
SHARE

द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के ज्ञान भवन में 109वें बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 109वें बिहार दिवस के अवसर पर आप सभी बिहारवासियों को बधाई देता हूं. आज के इस अवसर पर बिहार के गौरव से जुड़ी कई बातों की चर्चा सभी वक्ताओं ने संक्षेप में की है.

उन्होंने कहा कि जब से बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला. हम लोगों ने बिहार दिवस मनाने के लिए विस्तृत चर्चा शुरू की. अंग्रेजों ने बिहार को अलग प्रांत के रूप में 22 मार्च 2012 को नोटिफाई किया. उसके आधार पर हम लोगों ने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाना निश्चित किया. साल 2010 में हम लोगों ने पटना के गांधी मैदान में भव्य बिहार दिवस मनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. साल 2012 में 100 साल पूरे होने पर बिहार दिवस खास तरीके से आयोजित किया गया था.

बिहार दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री @nitishkumar का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहारवासियों के नाम संबोधन। कार्यक्रम में माननीय डिप्टी सीएम श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी तथा माननीय शिक्षा मंत्री श्री @VijayKChy शामिल। pic.twitter.com/wF8jlRvk5z

— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 22, 2021

माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar, उप मुख्यमंत्री @renu_bjp, @tarkishorepd को बिहार दिवस के अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री @VijayKChy स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए। #BiharDiwas2021 pic.twitter.com/06Hu4i9sD2

— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 22, 2021

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. ज्ञान की भूमि है. पूर्व में बिहार काफी विकसित रहा है. पटना जो पहले पाटलिपुत्र कहलाता था यहीं से बहुत बड़े क्षेत्र पर शासन होता था. बिहार दिवस के आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है. शिक्षा विभाग के लोगों को शिक्षित करने में ज्ञानी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है. बिहार दिवस मनाने का मकसद है कि बिहार को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएं और बिहार को विकसित करें. सबलोगों ने मन में आत्मविश्वास बढ़े, सभी लोग प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएं. देश और देश के बाहर भी बिहार दिवस मनाया जाने लगा है.

बिहार दिवस पर सभी को, खासकर बिहार के लोगों को बधाई! बिहार में अतीत की धरोहर के साथ वर्तमान का पथ प्रदर्शन भी है।प्राचीनतम गणतंत्र से महात्मा गांधी के चंपारन‌ सत्याग्रह तक की साक्षी रही इस भूमि पर मुझे राज्यपाल की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएँ।

— President of India (@rashtrapatibhvn) March 22, 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को बिहार दिवस के अवसर पर बधाई दी है. हम उन्हें उसके लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार दिवस के कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किए जाते रहे हैं और इस अवसर पर लोगों को सम्मानित भी किया जाता रहा है लेकिन कोरोना के कारण पिछले साल कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. इस बार हम लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार दिवस मना रहे हैं.

बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021

बिहार ज्ञान और मोक्ष की धरती है. हमलोगों का उद्देश्य है कि सभी बच्चे-बच्चियां शिक्षित हों. जब सभी लोग शिक्षित होंगे तो बिहार फिर से गौरवशाली इतिहास प्राप्त करेगा. बिहार फिर से आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. हमलोगों ने लड़कियों को पढ़ने के लिए पोशाक एवं साइकिल योजना शुरू की. राज्य की आबादी बढ़ रही है, क्षेत्रफल सीमित है. राज्य में प्रजनन दर को घटाने के लिए लड़कियों को शिक्षित करना जरूरी है. हर ग्राम पंचायत में प्लस टू की पढ़ाई के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की जा रही है. मैट्रिक के परीक्षा में लड़के-लड़कियों की दावेदारी अब बराबर है.

“बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”

बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं। विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

जय हिंद-जय बिहार #जुग_जुग_जिये_बिहार

— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 21, 2021

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे. बिहार के साथ देश और पूरी दुनिया में अपनी पहचान पुनर्स्थापित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं. सड़क, पुल और पुलिया का निर्माण किया गया है. शहरों के अंदर बाईपास का निर्माण कराए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. लोगों को तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशासनिक सुधार के क्षेत्र में भी कई कार्य किए गए हैं. लोकसभा के अधिकार कानून से लोगों को सहूलियत हो रही है. लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के माध्यम से लोगों की शिकायतों का निवारण हो रहा है.

#बिहार_दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बिहार की जनता को संबोधित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/nPVtgo8t4h

— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) March 22, 2021

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को इस बात के लिए बधाई देते हैं कि बिहार दिवस के अवसर पर इस बार का थीम जल-जीवन-हरियाली को रखा गया. पर्यावरण संरक्षण के लिए 13 जुलाई 2019 को सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक हुई थी. उसमें जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जल-जीवन-हरियाली अभियान का मतलब है जल और हरियाली, तभी जीवन सुरक्षित है. इस अभियान के तहत 11 अवयवों को शामिल किया गया है. इसमें सात योजनाओं में जल संरक्षण से संबंधित है. एक योजना वृक्षारोपण से, एक योजना मौसम के अनुकूल कृषि से, एक योजना सौर ऊर्जा से तथा एक योजना इस अभियान के प्रति लोगों को जागृत करने से है.

सभी बिहार वासियों को #बिहार_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइये हम सब मिलकर बिहार के गौरव को दुनिया के कोने कोने तक पहुँचाने का संकल्प लें और और देश का मान बढायें। जय बिहार। 🌳🌾🌱 pic.twitter.com/GGvyBAUGKa

— Renu Devi (@renu_bjp) March 22, 2021

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 15,229 जल स्रोतों, तालाब, आहर और पईनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया कराया गया है. पांच एकड़ तक 6425 तलाब, पांच एकड़ से बड़े 696 तालाब, 17,917 आह, पईन का जीर्णोद्धार तथा 10,169 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार किया गया है. कुओं के पास से 13,802 तथा चापाकाल के पास एक लाख 37 हजार 590 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है. छोटी नदियों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 8,586 चेक डैम संरचनाओं का निर्माण कराया गया है. 12,101 ने जल स्रोतों का निर्माण कराया गया. गंगा जल उद्वह संरचनाओं का निर्माण किया गया है. पांच जून 2020 से नौ अगस्त दो करोड़ 51 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन तीन करोड़ 90 लाख से ज्यादा वृक्षारोपण किया गया. 941 सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा के संयंत्र स्थापित किए गए हैं. बिहार में किए जा रहे कार्यों के संबंध में देश के बाहर भी चर्चाएं होती है. युनाइटेड नेशंस में भी चर्चा हई. 24 सितंबर 2020 को उच्च स्तरीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुझे भी अपनी बात रखने का मौका मिला था. इस कॉन्फ्रेंस में कई देशों के प्रधानमंत्री ने भी हिस्सा लिया था. हमलोग अपना काम करते रहते हैं प्रचार नहीं करते हैं.

हम कल @RJDforIndia के साथियों संग बेरोजगारी, महँगाई, पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, सभी संविदाकर्मियों व शिक्षकों के साथ अन्याय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे!

रुकना नहीं है,
थमना नहीं है,
निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं है pic.twitter.com/92Jo16SgoA

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2021

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत बोधगया, गया, राजगीर, और नवादा में सभी घरों में गंगा जल को शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. मौसम अनुकूल कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है. बिहार के आठ जिलों से इसकी शुरुआत की गई है. अबतक सभी जिलों में विशेषज्ञों को लगाकर इस पर काम किया जा रहा है. फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर काम किए जा रहे हैं. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं. हर माह के पहले मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली को लेकर अध्ययन स्थिति पर चर्चा की जाती है जीवीका समूहों को पोखर एवं तालाबों को देखने की भी जिम्मेदारी दी जा रही है.

सीतामढ़ी: बिहार दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया,जिसमें DM, सभी अधिकारी,कर्मी,शिक्षक, जीविका दीदियां आदि ने भाग लिया। pic.twitter.com/Pbfru1lEaf

— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 22, 2021

उन्होंने कहा कि बिहार दिवस पर बापू की चर्चा जरूरी है. बापू ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. बापू के विचारों को 10 से 15 फीसदी लोग अपना ले तो बिहार भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. साल 1917 में बापू बिहार आए थे और 30 सालों के बाद ही देश आजाद हो गया. बापू की इच्छा थी कि शराबबंदी हो, नशाबंदी हो. महिलाओं की मांग पर ही हमने राज्य में शराबबंदी लागू की. शराबबंदी को लेकर सभी को सूचित करना है कि कुछ गड़बड़ करने वाले लोग लगे रहते हैं. आज के दिन अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. हमलोग बिहार दिवस मना रहे हैं और हमलोग जाने के लिए काम कर रहे हैं. हमलोग जल के संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. बिहार से झारखंड अलग हुआ तो बिहार का हरित आवरण नौ फीसदी था. साल 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत की गई. 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिसमें से एक करोड़ पौधे लगाए गए. अब राज्य का हरित आवरण बढ़कर 15 फीसदी से ज्यादा हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों में राज्यगीत जरूर गाए जाएं ताकि सभी के मन में बिहार के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो.

बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री @nitishkumar का बिहारवासियों के नाम संबोधन। pic.twitter.com/fYhl9i7JP5

— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 22, 2021

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई देशों में तथा देश के कुछ राज्यों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. अपने यहां भी कोरोना के मामले कुछ बढ़े हैं. होली को देखते हुए हम सभी लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है. हम अपील करते हैं कि कोरोना को लेकर सभी लोग सजग और सतर्क रहें. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया.

बिहार दिवस पर ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री @sanjayjavin. #BiharEducationDept #BiharDiwas2021 pic.twitter.com/MuzGtOk3qB

— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 22, 2021

कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में नेक संवाद में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा और सीएम के सचिव अनुपम कुमार मौजूद थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों से जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, राज्य परियोजना के निदेशक संजय सिंह, सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी गण प्रमंडलीय आयुक्तगण सभी जिलों के जिलाअधिकारीगण अन्य पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, छात्रगण, जीविका दीदियां एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे.

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर इस प्राचीन एवं संस्कृति से समृद्ध प्रदेश के बहनों भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत की प्रगति एवं विकास में बिहारवासियों का अमूल्य योगदान सराहनीय है। pic.twitter.com/v7HpOE66X4

— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 22, 2021

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट

TAGGED: #Bihar, #Bihar Day, #Bihar Government, #CM Nitish Kumar, #Deputy CM Renu Devi, #Deputy CM Tarkishore Prasad, #Patna, #PM Narendra Modi, #President of India Ram Nath Kovind, #Sanjay Kumar, #Video Conferencing, #Vijay Kumar Chaudhary
Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

  • नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ ली शपथ, 9वीं बार बने बिहार के सीएम, देखे मंत्रियों के लिस्ट…
  • ED से 10वां समन मिलते ही देर रात दिल्ली रवाना हुए CM हेमंत सोरेन
  • बिहार में भाजपा के समर्थन में नई सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ…
  • बिहार में बीजेपी समर्थन से 9वीं बार शपथ को तैयार नीतीश कुमार, सबसे ज्यादा बार शपथ लेने का होगा बड़ा रिकॉर्ड है
  • ब्रेकिंग न्यूज़: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा, नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

Categories

You Might Also Like

Big BreakingHD SpecialPatnaPolitics

नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ ली शपथ, 9वीं बार बने बिहार के सीएम, देखे मंत्रियों के लिस्ट…

By sweetysharma
Big BreakingBiharHD ExclusivePatnaPolitics

बिहार में भाजपा के समर्थन में नई सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ…

By sweetysharma
Big BreakingBiharHD ExclusivePatnaPolitics

बिहार में बीजेपी समर्थन से 9वीं बार शपथ को तैयार नीतीश कुमार, सबसे ज्यादा बार शपथ लेने का होगा बड़ा रिकॉर्ड है

By sweetysharma
Big BreakingBiharHD ExclusivePatnaPolitics

ब्रेकिंग न्यूज़: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा, नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

By sweetysharma

About us

The HD News is a Renowned News & Media organization operated from Bihar & Jharkhand. Read latest hindi news, political news, and various articles in entertainment, gadgets, health and technology. Subscribe to our news portal for daily news updates.

Facebook Twitter Instagram Youtube Whatsapp
Company
More Info

Sign Up For Free

Subscribe to our newsletter and don't miss out on our programs, webinars and trainings.

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?