द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बिहार सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ओमिक्रॉन वैरिएंट पर सरकार पूरी तरह सजग है. साथ ही नीति आयोग को लेकर भी सीएम नीतीश ने बड़ी बात कह दी है. साथ ही बिहार के विशेष राज्य के दर्जा को लेकर भी कुछ कहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लगतार जांच बढ़ी है. लेकिन ये सही है कि कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में बढ़े है. खासकर पटना ज़िले में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े है. जिसको लेकर बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशन सब लोग सक्रिय है. अभी बिहार में ओमिक्रॉन के कोई मरीज़ या उनमें इसके सिम्टम्स नहीं पाए गए है लेकिन चिंता का विषय है. अभी सैंपल्स बाहर भेजे जाते है जिनकी रिपोर्ट्स आने में पांच-छह दिन लग जाते है.
उन्होंने आगे कहा कि हमलोग इसी कोशिश में है कि आईजीआईएमएस में एक लैब तैयार हो जाए ताकि सैंपल्स के डिटेक्शन की सारी चीज़ें यही संभव हो जाए. वहीं स्वास्थ सचिव प्रत्यय अमृत ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ये सारी चीजों की व्यवस्था आईजीआईएमएस में ही कराने की जल्द से जल्द करवाने का उपाय किया जा रहा है.
सीएम नीतीश ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ किया गया. बिहार को पिछड़ा राज्य स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं. पिछले कई सालों में बिहार में तरक्की हुई. बिहार में महिलाओं का विकास हुआ. दंगा फसाद बिहार में बंद हो चुका है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट