द एचडी न्यूज डेस्क : स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. लता मंगेशकर प्रख्यात पार्श्व गायिका थीं. उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइफ एचिवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था.
सीएम नीतीश ने कहा कि वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी थीं. आने वाले पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी. जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्धितीय क्षमता थी. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उन्के परिजनों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.