द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार से सीएम नीतीश कुमार तीन दिन के दौरे के बाद आज दिल्ली से पटना लौट रहे हैं. नीतीश कुमार आज शाम चार बजे की फ्लाइट से पटना लौट रहे हैं. दिल्ली में नीतीश कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज मुलाकात करके पटना लौटेंगे. वहीं बुधवार और गुरुवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दोपहर 12.30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.