द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी थोड़ी देर पहले जदयू कार्यालय पहुंचे. सीएम पार्टी ऑफिस में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी सहित तमाम जदयू के नेता मौजूद हैं.
आपको बता दें कि जदयू कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. पार्टी के दिग्गज नेता बैठक में शामिल हैं. जदयू कार्यकर्ताओं से नेता मुलाकात करेंगे.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आज प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुँचे।…1/3 pic.twitter.com/v3cy4tr5jY
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 22, 2022
नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिहार के विभिन्न जगहों से आये सैकड़ों पार्टी के पुराने साथियों व पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुन कर त्वरित निष्पादन किया. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं जदयू के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहें.
जहाँ उन्होंने बिहार के विभिन्न जगहों से आये सैकड़ों पार्टी के पुराने साथियो व पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुन कर त्वरित निष्पादन किया।इस दौरान जदयू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,…2/3 pic.twitter.com/O8lw1NXoI3
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 22, 2022
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ,माननीय भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी,माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं जद यू के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहें।…3/3 pic.twitter.com/YpJ6xvmpfR
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 22, 2022
जदयू नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. चार घंटे की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना बहुत अच्छा लगता है. राज्यसभा चुनाव का समय आने पर फैसला लिया जाएगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी पर सीएम ने कहा कि केंद्र ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट