द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार आज थोड़ी देर पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लंबे अंतराल के बाद जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे हैं. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री संजय कुमार झा और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी पार्टी कार्यालय में हैं. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और अब हर 15 दिन में मुख्यमंत्री का मिलने जुलने का यह सिलसिला चलेगा.
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
सीएम नीतीश 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री के आने के कारण हलचल है. कोरोना के कारण लंबे समय से मुख्यमंत्री पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पा रहे थे, लेकिन 2020 से चुनाव के बाद से लगातार कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद पर जोर दे रहे हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार की पूंजी ही लोगों से संवाद है.