द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना आज पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश जातीय जनगणना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली गए हुए थे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात सुखद और अच्छी रही. पीएम ने सभी नेताओं की बात बहुत ध्यान से सुनीं. सीएम नीतीश सहित 10 पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. सभी पार्टियों से करीब 40 से 45 मिनट बातचीत हुई. सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय जनगणना पूरे देश की मांग है. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर पीएम मोदी से बात हुई है. पीएम को हमलोगों ने पूरी जानकारी दी है. बिहार विधानमंडल में भी प्रस्ताव पारित है. बता दें कि सीएम के साथ बिहार प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य गए थे. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, विजय कुमार चौधरी, जनक राम, अजीत शर्मा, सूर्यकांत पासवान, अजय कुमार, महबूब आलम और अख्तरुल इमान भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि इसके पहले तो जो हमने पत्र लिखा था. उसमें भी 2019 में जो विधानसभा और परिषद से पारित किया गया था. 2020 में भी पारित किया गया था सब भेज दिया गया था. पिछले विधानसभा सत्र में सभी लोग मिले थे वो पत्र भी साथ लगा दिया गया था और हमलोग चाहते हैं जातिगत जनगणना इसकी पूरी चर्चा पत्र में भी कर दी गई थी लेकिन कल इसपर विस्तृत चर्चा हुई कि इसका क्या लाभ है, सभी दल एकसाथ इसको लेकर वहां गए, ये उचित है उपयोगी है देश हित मे है, अंग्रेजों के समय में ही हुआ था और उसको ही आधार मानकर चला जाता है ये उपयुक्त नही एकबार जरूर होना चाहिए जातिगत जनगणना इससे सभी लोगो को लाभ होगा,सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा वो जिनको आगे बढ़ाने चाहते हैं उनकी क्या प्रतिशत है, कितना होना चाहिए इन सब पर निर्णय लेने में सुविधा होगी।
सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट सहित कई सड़कों को निजी हाथ में देने की केंद्र सरकार की योजना पर कहा कि हम लोगों ने तो काफी एयरपोर्ट का सहयोग किया है और अभी इस पूरे मामले की जानकारी हमारे पास नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट