पटना : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है और मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. मां के आठवें स्वरूप का दर्शन करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटनासिटी के शीतला मंदिर में पहुंचे. सीएम नीतीश ने पटनासिटी के शीतला मंदिर में पुजा अर्चना की.

माता के दरबार में प्रसाद और चुनरी चढ़ाया. साथ ही देश और राज्य के विकास के लिए माता से कामना की और माता के दर्शन के बाद सीएम ने राज्यवासियों को बधाई दी.

सीएम नीतीश के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और पटना की मेयर सीता साहू भी मौजूद थे.

आपको बता दें की आज महाष्टमी है और महाष्टमी को लेकर मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. आज के दिन मां दुर्गा की आराधना और पूजा करने का विशेष महत्व होता है जिसको लेकर सुबह चार बजे से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है जहां लोग सुबह से ही मां दुर्गा की आराधना कर रहें है.
हालांकि कोरोना को लेकर इस बार दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी नहीं की गई. साधारण तरीके से पूजा करने को कहा गया है. जिला प्रशासन की तरफ से विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस सादे लिबास में पूरे शहर में तैनात रहेगी, इसके अलावा शहर के सभी पूजा पंडालों में पुलिस के जवान चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट