पटना : बिहार की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगते हुए बुधवार के सीएम नीतीश गरीब नवाज दरगाह के लिए चादर भेंट की. अजमेर शरीफ रवानगी से पहले राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से बिहार राज्य जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद तनवीर अख्तर की नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
सीएम नीतीश ने बिहार के लिए मांगी दुआ
बता दें कि यह प्रतिनिधिमंडल गरीब नवाज दरगाह, अजमेर शरीफ में हाजिर होकर उर्स 809 के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार की तरफ से चादरपोशी करेगा. ऐसे में सीएम नीतीश ने उन्हें चादर भेंट की. वहीं, इस दौरान उन्होंने बिहार में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सद्भाव का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. फिर दुआओं के साथ प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया.
शाहनवाज हुसैन ने भी की थी चादरपोशी
मालूम हो कि बीते दिनों केंद्र से बिहार राजनीति में एंट्री करने वाले बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मंत्री पद ग्रहण करने के बाद इबातदत के लिए अजमेर शरीफ पहुंचे थे. जहां उन्होंने हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर बिहार की तरक्की के लिए दुआ मांगी थी.
ट्वीट कर दी थी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर दी थी. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार के उद्योग मंत्रालय का जिम्मा मिलने के बाद आज अजमेर पहुंचा और ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीदत के फूल चढ़ाए व चादरपोशी की. साथ ही बिहार की तरक्की के लिए दुआ मांगी.