द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने कार्यकाल के पहला बजट सदन के पटल पर रखा. आज बजट पेश करने के बाद उसे सदन में पारित भी कराया जाएगा. वहीं, सदन के अलग-अलग दिन हर विभाग के बजट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट की तारीफ की.
सीएम नीतीश ने बजट की सराहना की
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बजट की सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा. सीएम नीतीश ने बिहार बजट को संतुलित बताया. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गो के हित को ध्यान रखा गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट