PATNA : पिछले दिन सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेन की मृत्यु हो गयी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्व. डॉ. संदीप सेन के बुद्ध मार्ग स्थित आवास पहुंचे. जहां नीतीश कुमार ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्व. डॉ. संदीप सेन के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना भी दिया. बता दें कि, इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं ससंदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी स्व. डॉ. संदीप सेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट