द एचडी न्यूज डेस्क : छठ महापर्व का आज सुबह के अर्घ्य के साथ समापन हो गया है. इस ख़ास मौके पर भले ही राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा हो लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.
इस बार मुख्यमंत्री ने छठ के दौरान गंगा घाटों का जायजा नहीं लिया. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी गयी थी. प्रशासन ने व्रतियों को कम से कम घाट पर जाने को कहा था. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों ने घर पर ही छठ का अनुष्ठान किया था.
