द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जल-जमाव की स्थिति एक बार फिर से नज़र आ रही है. राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. नगर निगम के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजमाव संकट को देखते आज पटना के संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करने का फैसला किया है. सीएम पटना के आधा दर्जन संप हाउस का मुआयना कर रहे हैं. सीएम नीतीश के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीएम कुमार रवि के साथ कई और अधिकारी भी मौजूद हैं.
सीएम नीतीश कुमार पटना में जलजमाव रोकने की तैयारियों का जाएजा लिया. सीएम नीतीश कुमार सात इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, योगीपुर संप हाउस, ड्रेनेज पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल बैरिया और
गांधी सेतु इलाके तक सीएम निरीक्षण करेंगे.