द एचडी न्यूज डेस्क : देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1987 हो गई है जबकि इससे 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना महामारी से अबतक 593 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
इस बीच राजधानी पटना में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर अवलोकन व निरीक्षण का कर रहे हैं. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के साथ संवाद कर रहे हैं. सीएम नीतीश के साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट