द एचडी न्यूज डेस्क : फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से हिन्दी सिनेमा जगत को अपरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लंबे समय तक वे फिल्म प्रेमियों के दिल पर छाए रहे वह एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे. ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. वे बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके थे.
ऋषि कपूर की पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय ऋषि कपूर की आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों-प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.