PATNA : बिहार के cm नीतीश कुमार महाराष्ट्र के पूर्व cm और शिवसेन अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए निकल चुके हैं। इस मुलाकात पर सबकी नजर है, इस मुलाकात को लेकर बड़ी हलचल होने की संभावन भी जताई जा रही है। बिहार के cm नीतीश कुमार के साथ डिप्टी cm तेजस्वी यादव भी उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। बता दें कि आगामी 2024 के चुनाव को लेकर बिहार के cm नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
बिहार के नीतीश कुमार आज दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर पूर्व cm और शिवसेन अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर उनसे मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर भोजन का भी आयोजन किया गया है। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद cm नीतीश कुमार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके आवास सिल्वर ओके पर मुलाकात करेंगे। उसके बाद बिहार के cm नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत करेंगे।
बता दें कि 2024 लोकसभा के चुनाव को लेकर पहले से ही विपक्ष को एक करने को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा जोर-शोर से मेहनत किया जा रहा है। शरद पवार पहले ही इसकी वकालत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को समय रहते ही एकजुट होना पड़ेगा नहीं तो समय निकल जायेगा। वहीँ, इससे पहले cm नीतीश कुमार ने मंगलवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य राज्य के मंत्रियों और नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट