पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के समापन के तीन महीने बाद आज सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से करेंगे. नई सरकार की गठन और फिर लंबे समय के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर सीएम नीतीश बुधवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. अब आज वो पीएम मोदी से मिलने वाले हैं.
चुनाव के बाद करनी थी मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात से करते हुए उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी वजह से मैं आया हूँ. बीच में कोरोना का दौर चला, आना-जाना बंद था. उसके पहले ही मैं यहां आया था. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि वह तो हो ही गया है. सबने शपथ ले ली है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. अब तो 19 फरवरी से हमारा बजट सत्र भी शुरू होगा.
बीजेपी नेता के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट विस्तार से नाराज बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि किसे कौन से जिम्मेदारी सौंपनी वो उस पार्टी के नेता तय करते हैं. दूसरी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर बात नहीं कर सकता. पार्टियों के व्यक्तिगत निर्णयों के अनुसार, कल शपथ ली गई थी. अगर कोई इसे पसंद नहीं करता है, तो यह उनकी निजी राय है.
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और मंत्रिमंडल के विस्तार के पहले ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.