द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने की चलते अबतक नौ लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आनन-फानन में नालंदा के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन इस बीच जहरीली शराब से मौत पर सीएम नीतीश चौतरफा घिरते दिखायी दे रहे हैं.
आपको बता दें हम प्रमुख व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान के अलावा कई और लोग सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून पर सवाल उठा दिए हैं. मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश ने शराबबंदी को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. जब कृषि क़ानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी की समीक्षा क्यों नहीं हो सकता. बीजेपी भी तो यही कह रही है कि वर्तमान नीति में खामी है.
वहीं बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग कर दी है. नालंदा में जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सोहसराय के थानाध्यक्ष सस्पेंड कर दिये गए हैं. वहीं जहरीली शराबकांड पर हम पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि जब कृषि कानून रद्द हो सकता है तो शराबबंदी कानून क्यों नहीं? शराबबंदी कानून के कारण बिहार में जहरीली शराब बिक रही है. सरकार कानून वापस लें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट