PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से नयी यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. नीतीश कुमार की यात्रा का नाम दिया गया है समाधान यात्रा. वहीं, उनकी यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत तीन काम करेंगे. पहले वे सरकारी योजना से संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. उसके बाद चिन्हित यानि सेलेक्टेड समूहों के साथ बैठक करेंगे और फिर सरकारी अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.
वहीं, इस समाधान यात्रा से जनता को उम्मीदें काफी है लेकिन सरकार ने पहले फैसला ले लिया है कि किसी भी आम आवाम से नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं होगी. यात्रा का नाम भले ही समाधान यात्रा है लेकिन नीतीश कुमार इसमें सरकारी योजनाओं का जायजा लेंगे अधिकारियों से बातचीत करेंगे और सिलेक्टेड लोगों से हाल-चाल जानेंगे.
जनता काफी उम्मीद लगाए बैठी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमसे मिलेंगे और हमारी समस्याएं सुनेंगे लेकिन इस समाधान यात्रा में ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है. बता दें कि, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बिहार की सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी की तरफ से जनता से नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट