PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया में अपनी समाधान यात्रा करेंगे।बता दें मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के द्वारा पटना से खगड़िया पहुंचेंगे। और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया केअलौली प्रखंड के रौन गांव में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इस कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करवाई जाएगी। इस कॉलेज को बनाने में कुल 73 करोड़ रुपए की लागत है।इतना ही नहीं आज समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार कॉलेज परिसर और उसके भवन का उद्घाटन करेंगे।
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलौली प्रखंड के कामाथान गांव भी जाएंगे। वहां विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।साथ ही ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही साथ जिला समाहरणालय सभाकक्ष में वह जीविका दीदी से बातचीत करते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे की सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है या नहीं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट