PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों समाधान यात्रा पर हैं। इस बीच बीजेपी को लेकर अभी तक का सबसे बड़ा बयान नीतीश कुमार ने दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से मिलने के सवाल पर साफ कह दिया कि ” मर जाना कबूल है मगर उनके साथ जाना हमको कभी कबूल नहीं है, यह अच्छी तरह जान लीजिए…समझ लीजिए…ये सब वोगस बात है। ”
इस बयान को जारी रखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की हत्या कैसे हुई.. मेरे साथ उनलोगों ने क्या किया… सरकार में रहते हुए लालू यादव और तेजस्वी को बीजेपी ने फंसाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे अपने बयान को जारी रखते हुए कहा कि ” मैं अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के बीजेपी से जुड़ा था. बीजेपी अब पुरानी बीजेपी नहीं रही है, जो बीजेपी के नेता है वह एक नई बीजेपी बन चुकी है. इतना ही नहीं बीजेपी के पुराने नेताओं से भी पूछने पर वह यही जवाब देंगे।
वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी पर ताना देते हुए बोले, पद के लालच में कुछ ना कुछ मेरे खिलाफ बोलते रहे । पद मिलने का इंतजार है मगर उन्हें । बीजेपी पूछ नहीं रही है ना पद दे रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट