PATNA : छपरा में जहरीली शराब से मौत का तांडव बरकरार रहा और इसके कारण मौत का आंकड़ा अब तक 30 के पार पहुंच गया है. वहीं, जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, जो शराब पिएगा वह मरेगा ही, यह सही बात है. कहा कि, उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि गरीब लोगों को नहीं पकड़े बल्कि जो बड़े शराब तस्कर हैं उनको हिरासत में लिया जाए.
यह भी कहा कि, मैं प्रशासन से हमेशा कहता रहता हूं, जो गड़बड़ी करते हैं उन्हें पकड़े। शराब से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है वह बहुत ही गलत कार्य हुआ है. बता दें कि, कल शराब से मौत को लेकर ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से से आग बबूला हो गए थे और बीजेपी के विधायकों को सदन से निकालने और उन्हें चुप रहने तक के लिए भी बोल दिया गया था.
जिस पर आज मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विधानसभा में मैंने विपक्ष को इसलिए बोला क्योंकि जब साथ थे तब उन्होंने ही शराबबंदी के पक्ष में नारा लगाया था. जहरीली शराब से बीजेपी के शासित राज्यों में जहां मौत हो रही है उस पर वह कुछ नहीं बोलते हैं. बीजेपी वाले सच्चाई को लोगों तक जाने नहीं देते हैं. बीजेपी तीन-चार महीने तक हमारे साथ थे, तब उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं लगती थी, आज साथ नहीं है तो दिक्कत उन्हें लग रहा है. सा थी यह भी कहा कि, विपक्ष भी अभियान चलाएं, शराब लोग ना पिए सरकार का सहयोग करें
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट