PATNA : कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार की सियासत में जदयू के राजद के साथ विलय की चर्चा सुर्खियों में थी. एक के बाद एक यह खबरें सामने आ रही थी कि जदयू का राजद में विलय हो जायेगा. इसके साथ ही इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही थी. इस बीच जदयू का राजद में विलय को लेकर जितने भी अटकलें थी, उसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के विलय पर विराम लगा दिया है.
दरअसल, कल जदयू विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में सभी नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्बोधित किया. जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा कि, जदयू का राजद में विलय नहीं होगा. साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा किया जा रहा है. चाहे वह सुशील कुमार मोदी हो या फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा हुआ तो यह जदयू के लिए आत्मघाती कदम होगा।
हालांकि, अब विलय के चर्चे पर विराम लग गया है. सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायक व विधान पार्षदों से कहा है कि, हम सबको मिलकर अपनी पार्टी को और मजबूत करना है. भाजपा दुष्प्रचार की महारथी है. आप सब वाजिब तथ्यों के बूते भाजपा के दुष्प्रचार की गुंजाइश को खत्म करें। पब्लिक को सच्चाई से वाकिफ कराते रहें और खुद सतर्क रहें, पब्लिक को सतर्क रखें। कुछ लोग गड़बड़ कराने की ताक में हमेशा रहते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट