PATNA : जातीय गणना के पहले फेज पुरे होने के बाद आज से दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। ऐसे में आपको बता दें कि , राज्य के दो करोड़ 59 लाख परिवारों के समक्ष 5 लाख 19 हजार से अधिक कर्मी जाकर जाति और आय के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही सभी परिवारों से 17 प्रकार की जानकारियां मांगी जाएगी।
जानकारी के अनुसार जाति गणना के लिए बनाए गए ऐप में लोगों से मिलने वाली सभी जानकारियों को कोर्ट में भरा जाएगा। वहीं 15 अप्रैल से शुरू हो रहे इस जाति गणना को 15 मई तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके बाद एकत्र सभी आंकड़ों को समायोजित कर प्रकाशित किया जाएगा जाति गणना के लिए सरकार ने जातियों का कोड भी जारी कर दिया।
बता दें जाति गणना के दूसरे चरण में कुल 17 प्रकार की जानकारियां पूछी जाएंगी। इसमें 1परिवार के सदस्य का पूरा नाम ,2 पिता पति का नाम, 3 परिवार के प्रधान से संबंध 4 आयु ,5 लिंग, 6 वैवाहिक स्थिति ,7 धर्म, 8 जाति का नाम ,9,शैक्षणिक योग्यता ,10कार्यकलाप ,11आवासीय स्थिति ,12अस्थाई प्रवासी स्थिति, 13कंप्यूटर या फिर लैपटॉप 14 मोटरयान ,15 कृषि भूमि ,16 आवासीय भूमि, 17 ,सभी स्रोतों से मासिक आय की पूछताछ होगी।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज बख्तियारपुर स्थित अपने पुश्तैनी घर में जाति आधारित गणना के दौरान मौजूद रहकर सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज कराएंगे। वहीं सभी 17 सवालों का जवाब देने के बाद परिवार के प्रधान के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोषणा पत्र पर दस्तखत भी करना होगा। जिसमें वह इस बात की पुष्टि करेंगे कि उनकी तरफ से दी गई सूचना सही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट