PATNA : आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 14वीं यात्रा ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, आज वे पश्चिम चंपारण के बेतिया में यात्रा करेंगे. बता दें कि, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार बीते शाम ही वाल्मीकीनगर पहुंच गए और यहां उन्होंने निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। फिर गंडक बराज पहुंचे। अधिकारियों से वार्ता के बाद वह जंगल सफारी पर निकल गये।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यो की प्रगति को देखेंगे। लोगों की बातों को भी सुनेंगे। इसके पहले हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था। शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है।
बता दें कि, पहले दिन बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबरी गांव जाकर वहां चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही बेतिया में जीविका दीदियों व जन प्रतिनिधियों के संबोधित करेंगे और जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे। समीक्षा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री, निवासी मंत्री, विधायक व विधान पार्षद तथा डीजीपी व मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस समाधान यात्रा के दौरान मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम होंगे। जिसमें पहला योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण, दूसरा चिन्हित समूहों के साथ बैठक और तीसरा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट