PATNA : राजधानी पटना में बिहार दिवस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं आज से बिहार दिवस को लेकर तीन दिनों तक राजधानी पटना के गांधी मैदान में कई कार्यक्रम के आयोजन होना है। इसको लेकर सरकारी स्तर से घोषणा की गई है। इसके साथ ही पूरे गांधी मैदान में सरकारी विभाग के पंडाल को अंतिम रूप दे दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि ,पटना टाउन डी एस पी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ,बिहार दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में पंडालों की सजावट की अंतिम रूप दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ,यह बिहार आज 111 वर्ष का हो गया है ,जिसको लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
साथ ही साथ बिहार वासियों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन स्थाई चिकित्सालय अग्नि सेवन कक्ष एवं और सरकारी विभागों के द्वारा भी गाँधी मैदान में स्टाल लगाए गए हैं।बता दें इस कार्यक्रम में बिहार के नामी व्यंजनों का स्टाल भी इस गांधी मैदान में लगाया जाएगा और 3 दिनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होनी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट