PATNA : आज महीने का दूसरा सोमवार है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं और जनता की समस्याओं ने रूबरू होते हैं. इसके साथ ही उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर दिया जाता है. लेकिन, इस बार मुख्यमंत्री जनता दरबार में ना जा कर जनता के बीच जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर लोगों के बीच खुद जा रहे हैं. वे खुद जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं.
हालांकि, हर एक लोग को मुख्यमंत्री से मिलने तो नहीं दिया जा रहा लेकिन फिर भी जब नीतीश कुमार जनता के बीच पहुंच रहे हैं, इसे लेकर जनता को कहीं ना कहीं खुशी हो रही है. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण में समाधान यात्रा करने वाले हैं. बता दें कि, पिछले दिनों शराबकांड की घटना को लेकर सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया था.
तमाम विपक्षी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इतना ही नहीं विपक्ष ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुआवजा देने से साफ मना कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार का साफ-साफ़ कहना था कि, ‘जो पियेगा वो मरेगा’ मुआवजा नहीं दिया जायेगा. वहीं, अब सीएम नीतीश कुमार सारण पहुंच रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि लोगों कि क्या कुछ प्रतिक्रियाएं आती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट