PATNA : पटना में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से एक के बाद एक सरकार की तरफ से युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. पहले स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए, उर्दू अनुवादकों को बांटे गए. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भी नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. जिसके बाद आज फिर पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक साथ 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में भी पूर्ति तयारी कर ली गई है. गाँधी मैदान को पूरी तरह से सजा दिया गया है. वहीं, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. जबकि आज आम लोगों के गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक रहेगा. बता दें कि, इससे पहले कर्पूरी ठाकुर ने भी गांधी मैदान में ही नौकरियां दी थी.
जिसके बाद अब चर्चाएं हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर्पूरी ठाकुर के नक़्शे कदम पर चल रहे हैं. बता दें कि, आज कुल 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इनमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक है. वहीं, इसे ख़ास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट