BIHAR : तमिलनाडु के दासनपुर मजदूरी करने गए सिकंदरा के एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक युवक की पहचान सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 रविदास टोला निवासी कृष्ण दास के 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में काम कर रहे बिहारियों पर अत्याचार किया जा रहा है। तमिलनाडु के लोगों का कहना है कि ,अगर बिहारियों को हिंदी आती है तो उसे मर दिया जाये।
इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि ,मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
इसको लेकर वहां रह रहे मजदूरों ने बताया कि ,तमिलनाडु में बिहारियों पर कहर बरपाया जा रहा है। जिसके कारण बिहारी मजदूर दहशत के साए में जी रहे हैं। कई मजदूर तमिलनाडु से पलायन करने को भी मजबूर हैं। मजदूरों ने बताया कि पांच दिन पूर्व भी बिहार के ही मुंगेर जिला के रहने वाले एक मजदूर का हत्या कर उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया गया था।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट