द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी पटना में मतदान किया है. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को बढ़ चढ़कर वोटिंग करनी चाहिए. सभी अपने इस अधिकार का प्रयोग जरूर करें.
