PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी स्थित नव निर्मित ओ पी सह सामुदायिक भवन और गुरु के बाद स्थित प्रकाश पुंज पहुंचे। जहां उन्होंने मालसलामी के सामुदायिक भवन और गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का निरक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को गुरु पर्व के पहले समुदाय भवन का पूरी तरह निर्माण हो जाने का विशेष दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर पटनाजिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, पर्यटक विभाग, पटना सिटी SDO समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलव है कि, गुरु गोविंद सिंह महाराज का आगामी प्रकाश पर्व में देश विदेश से सिख श्रद्धालुओं का जत्था का आगमन होता है. ऐसे में प्रकाश पर्व के पहले वाला सामुदायिक भवन और प्रकाश पुंज का पूरी तरह निर्माण हो जाने से गुरु महाराज के प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घूमने और ठहरने की पूरी व्यवस्था हो जायेगी।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट